अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मामले में आज हुई हाईकोर्ट में सुनवाई का सार, जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मामले में आज हुई हाईकोर्ट में सुनवाई का सार, जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में
आज अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मामले में सरकार की मोडिफिकेशन अपील पर सुनवाई हुई। माननीय उच्च न्यायालय ने इस गतिमान प्रक्रिया को सम्पन्न करने हेतु सरकार की मोडिफिकेशन अपील स्वीकार कर ली है।*
*आज विजय किरण आनन्द जी कोर्ट में उपस्थित रहे और उन्होंने सरकार द्वारा उठाये गए सवालों पर जवाब दिया। इसके अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता ने भी इस सत्र के स्थानांतरण हेतु dgse सर की बातों को पुनः रखते हुए अनुमति देने की प्रेयर की।*
*हमारे अधिवक्ता सीमान्त सिंह जी ने भी सरकार को बताया कि नई भर्ती से पर्याप्त पद सरकार भर चुकी है और इस स्थानांतरण की प्रक्रिया से शैक्षणिक कार्यो पर प्रभाव नही पड़ेगा। यह स्थानांतरण रिक्त पदों पर किये जा रहे है। जैसा कि हमने आप सभी से वादा किया था कि उचित समय आने पर हम अपना पक्ष जरूर रखेगे और आज रखा भी गया।*
*दिव्या गोस्वामी के अधिवक्ता नवीन शर्मा जी ने भी स्थानांतरण तुरन्त करने हेतु सरकार द्वारा माँगी गयी अनुमति का समर्थन किया।*
अतः अब प्रक्रिया जल्दी ही शुरू हो जाएगी।
हाई कोर्ट इलाहाबाद
अंतर्जनपदीय ट्रांसफर में दिव्या गोस्वामी मामले में सरकार द्वारा सत्र के मध्य में ट्रांसफर करने हेतु मॉडिफिकेशन एप्पलीकेशन आज जज साब द्वारा स्वीकार कर ली गयी , DG (बेसिक) सर कोर्ट में उपस्थित रहे , अब शीघ्र पूरी होगी ट्रांसफर की प्रक्रिया*🚩🚩🙏
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रकरण में आज डीजीएसई ने कोर्ट को अवगत कराया कि हम मिशन प्रेरणा अभियान चला रहे हैं, गार्जियन को स्कूल बुलाकर मोटीवेट कर रहें, दूरदर्शन पर भी क्लासेज चल रहे, प्रत्येक बच्चों तक स्टडी मैटीरियल पहुंचाया जा रहा। ये स्थानान्तरण सत्र के अन्त में ही होने थे लेकिन कोविड की वजह से डिले हो गये। हम ट्रान्सफर वाले शिक्षकों को रिमोट एरिया में पदस्थापित करेंगे, जहां शिक्षकों की कमी हैं। इसके बाद आॅनरेबल कोर्ट ने अधिवक्ता श्री नवीन शर्मा जी का व्यू लिया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जतायी। फिर कोर्ट ने इस सेशन के लिये जजमेंट को माॅडिफाई करते हुए मिड सेशन के लिये अलाऊ कर दिया हैं। जल्द ही गवर्नमेंट नया नोटिफिकेशन देते हुए जजमेंट में रिलीफ पाईं महिलाओं के आवेदन लेने के बाद ट्रान्सफर प्रक्रिया को पूरा करेगी।
धन्यवाद
Post a Comment