घूसखोर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हर काम के लिए तय किए थे रेट: ये है रेट लिस्ट
घूसखोर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हर काम के लिए तय किए थे रेट: ये है रेट लिस्ट
प्रतापगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से नया वेतन लगवाने, एरियर, सीसीएल स्वीकृत करवाने, मेडिकल स्वीकृत कराने के अलावा जीपीएफ भुगतान व पेंशन निर्धारण के नाम पर खुलेआम घूस लेता था। उसने हर चीज के लिए बाकायदा रेट निश्चित कर रखा था। जो देख था, उसी का काम होता था।
- कंपोजिट ग्रांट - 20 प्रतिशत
- ड्रेस वितरण - 50 रुपये प्रति छात्र
- एरियर -10 प्रतिशत
- नवीन वेतन - 10 हजार
- सत्यापन - 5 हआर
- सीसीएल - 5 हजार रुपये महीना
- मेडिकल अवकाश- 5 हजार रुपये महीना
- चयन वेतनमान -5 हजार
- जीपीएफ भुगतान-50 हजार
- पेशन निर्धारण -20 हजार
Post a Comment