Header Ads

UPTET: 10 महीने बाद जिलों में भेजे गए यूपीटीईटी-2019 के प्रमाणपत्र

 UPTET: 10 महीने बाद जिलों में भेजे गए यूपीटीईटी-2019 के प्रमाणपत्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 के प्रमाणपत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेज दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से यूपीटीईटी 2019 का परिणाम फरवरी 2019 में घोषित किया गया था। परिणाम घोषित किए जाने के बाद मार्च में कोरोना संक्रमण के चलते सभी शैक्षिक गतिविधियां ठप पड़ गईं थीं, इस कारण से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से टीईटी पास अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र उनके जिले में नहीं भेजे जा सके।


अब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सचिव ने डायट प्राचार्यों के पास यूपीटीईटी 2019 के प्रमाणपत्र भेज दिए हैं। डायट प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र का कहना है कि प्रमाणपत्र उनके कार्यालय को मिल गए हैं, जल्द ही इनके वितरण की तिथि घोषित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं