Header Ads

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए जल्द कर सकता है परीक्षा स्कीम की घोषणा , जानें कब से हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं- Up board Exam news

 यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए जल्द कर सकता है परीक्षा स्कीम की घोषणा , जानें कब से हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं- Up board Exam news


यूपी बोर्ड जल्द 10वीं और 12वीं (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) के लिए डेटशीट (UP Board Date Sheet 2021 ) की घोषणा कर सकता है। डेटशीट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी।. उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि मार्च में पंचायत चुनावों के होने के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हालांकि अभी तक कोई फाइनल तारीख तय नहीं की गई है।



यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी बेसब्री से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं यूपी बोर्ड प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी 15 जनवरी से शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 25 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कोरोना काल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की संख्या में मामूली कमी हुई है। बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल हाईस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 छात्र-छात्राएं मिलाकर कुल 56,03,813 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं।

आपको बता दें कि सीबीएसई की तरह ही यूपी बोर्ड ने भी पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की है। जिसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी।  से लेकर बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के लिए विवरण पत्रिका तैयार की है। पत्रिका में विषयवार पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है। अब तक जिले के माध्यमिक विद्यालयों में 70 फीसदी विवरण पत्रिका भेज दी गई है।   

इसके साथ ही अब यूपी बोर्ड के होनहार बच्चों को एक्सपर्ट अलग से पढ़ाएंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज भी बेहतर प्रदर्शन करके मेरिट में स्थान बना सकें इसके लिए होनहार ओं का चयन किया जाएगा। विभाग प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर होनहारों का चयन करके उनकी कमियों को दूर किया जाएगा जिससे कि वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

पिछले साल 10वीं में 30,24,480 व 12वीं में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थियों के पंजीकरण हुए थे। इस प्रकार कोरोना काल में परीक्षार्थियों की संख्या में 7006 की कमी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं