Header Ads

डीएलएड के अलग-अलग सत्र के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी:- 2018 तृतीय सेमेस्टर में 31 हजार फेल, 29 हजार पास

 डीएलएड के अलग-अलग सत्र के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी:- 2018 तृतीय सेमेस्टर में 31 हजार फेल, 29 हजार पास

प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रविवार को डीएलएड के अलग-अलग सत्र के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी किया। इसमें तृतीय सेमेस्टर का परिणाम चौकाने वाला रहा। उक्त सेमेस्टर में पास से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। डीएलएड 2017 में 22962 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। परीक्षा में 22495 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इनमें 12804 पास व 9647 फेल हैं। जबकि छह अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण और 36 का परिणाम अवरुद्ध है। जबकि डीएलएड 2018 बैच में 61878 प्रशिक्षुओं का पंजीकरण था।


परीक्षा में 61519 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 29259 पास व 31863 फेल हैं। उक्त परीक्षा में 75 का अपूर्ण व 319 अभ्यर्थियों का परिणाम अवरुद्ध है। बीटीसी प्रशिक्षण बैच 2013 तृतीय सेमेस्टर में 12 प्रशिक्षुओं में दो पास व एक फेल है। जबकि नौ प्रशिक्षुओं का परिणाम अपूर्ण है। इसी प्रकार बीटीसी 2014 बैच में 13 प्रशिक्षुओं में 11 पास व एक फेल है। जबकि बीटीसी 2015 बैच में 255 में 136 पास व 115 फेल हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिणाम वेबसाइट https://updeledinfo.in पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं