69000 शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसलिंग तक दिव्यांग करें इंतजार, मांग पर महानिदेशक तैयार नहीं- basic shiksha news
69000 शिक्षक भर्ती: तीसरी काउंसलिंग तक दिव्यांग करें इंतजार, मांग पर महानिदेशक तैयार नहीं- basic shiksha news
प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर धरना, भूख हड़ताल कर रहे दिव्यांगों से महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने तीसरी काउंसलिंग तक इंतजार करने को कहा है। दिव्यांग अभ्यर्थी 22 दिन से धरना एवं बीते तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद पर भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांगों के पांच सदस्यीय दल से बातचीत के बाद विजय किरन आनंद ने कहा कि अनशन खत्म करें, जब तीसरी काउंसलिंग होगी तो आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
महानिदेशक ने कहा कि परिषद कार्यालय से धरना, अनशन खत्म करें। उन्होंने चेतावनी दी की यदि धरना खत्म नहीं हुआ तो प्रशासन उन्हें उठा देगा। महानिदेशक के रवैये पर भूख हड़ताल पर बैठे उपेंद्र मिश्र, धनराज यादव, प्रदीप शुक्ला एवं शिवम अग्रहरि ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनशन जारी रखेंगे। उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि महानिदेशक से हम लोगों ने मांग की कि हमारी मांग गलत है, आप यह लिखकर दे दें, हम धरना खत्म कर देंगे। उनकी मांग पर महानिदेशक तैयार नहीं हुए।
Post a Comment