69000 भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कहा, आरक्षण नियमों के तहत तय सीट पर नहीं हुआ चयन
69000 भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कहा, आरक्षण नियमों के तहत तय सीट पर नहीं हुआ चयन
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की बिसंगति को लेकर दिव्यांग अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल 17 वें दिन भी कड़ाके की ठंड के बीच जारी रही। दिव्यांग अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2020 से लगातार धरने पर हैं। दिव्यांग अध्यर्थी शिक्षक भर्ती में दिव्यांगों के लिए तय 2760 सीट के सापेक्ष मात्र 1777 सीट भरे जाने को लेकर धरना दे रहे हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार की ओर से कोर्ट में दिए शपथ पत्र को आधार मानते हुए चार फीसदी आरक्षण देने का नियम है जबकि सरकार ने मात्र 2.5 फीसदी से भी कम आरक्षण दिया। धरने पर बैठने बालों में उपेन्द्र मिश्रा, धनराज, शरद अग्रहरि, प्रदीप शुक्ला, विवेक, आशीष सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल रहे।
Post a Comment