Header Ads

प्राथमिक शिक्षक के 97 हजार व टीजीटी पीजीटी के 40 हजार पदों पर भर्ती के मुद्दे को लेकर 12 जनवरी को बालसन चौराहे पर पर जमावड़ा

 प्राथमिक शिक्षक के 97 हजार व टीजीटी पीजीटी के 40 हजार पदों पर भर्ती के मुद्दे को लेकर 12 जनवरी को बालसन चौराहे पर पर जमावड़ा

12 जनवरी को बालसन चौराहे पर रोजगार के मुद्दे पर जमावड़ा : युवा मंच की ओर से गुरुवार को ऐनीबेसेंट स्कूल में बुलाई गई मीटिंग में 12 जनवरी को बालसन चौराहे पर प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन करने के निर्णय लिया गया। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि छात्र अब निर्णायक आंदोलन के मूड में हैं। 


आंदोलन में रोजगार को मौलिक अधिकार में शामिल करने के अलावा टीजीटी पीजीटी के 40 हजार, प्राथमिक शिक्षक के 97 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर के चार हजार, अधीनस्थ सेवा आयोग के 50 हजार, तकनीकी संवर्ग, जूनियर हाईस्कूल के परिषदीय व प्रबंधकीय में रिक्त पद, दारोगा भर्ती आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में संयोजक राजेश सचान, महासचिव अमरेंद्र सिंह, राम बहादुर पटेल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं