B.ED NEWS: एक फरवरी को जारी हो जाएगा बीएड प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन
B.ED NEWS: एक फरवरी को जारी हो जाएगा बीएड प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन
लखनऊ। लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का विज्ञापन एक फरवरी को जारी हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई को किया जा सकता है। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई बैठक में इसका प्रस्ताव तैयार किया गया। शासन से मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू किया जाएगा।
बीएड की प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 750 शुल्क देना होगा। इस बार शुल्क में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है दाखिले में पिछले साल की तरह इस बार भी ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ दिया जाएगा जीरो फीस पर दाखिले की सुविधा इस बार भी नहीं दी जाएगी। ब्रोशर में ही सभी नियमों की सूचना दे दी जाएगी। पिछले सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान शासन से बाद में आदेश आया था, इसकी वजह से अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के बीएड कॉलेजों की करीब ढाई लाख सीटों पर प्रवेश लिये जाएंगे।
Post a Comment