पांच शिक्षकों ने ठुकराई बेसिक शिक्षा विभाग की नौकरी
पांच शिक्षकों ने ठुकराई बेसिक शिक्षा विभाग की नौकरी
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति पत्र पाने के बाद पांच अध्यापकों ने नौकरी ठुकरा दी है। 1. बुधवार को 139 शिक्षकों को स्कूल पसंद करना था, मगर 134 अध्यापक ही आए।
बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में बुधवार को 134 अध्यापकों ने मनपसंद स्कूलों का चयन किया। विभाग ने 139 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया था, मगर बुधवार को स्कूल लेने के लिए 134 लोग ही पहुंचे। पांच अध्यापकों ने नौकरी ठुकरा दी है। इधर, 144 स्कूलों में अध्यापक अपने मनपसंद स्कूल का चयन किया। स्कूलों की सूची शासन ने ही जारी किया था। ऐसे में उन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई, जिनमें एक-एक शिक्षक तैनात हैं। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को यह शिक्षक स्कूल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। संवाद
Post a Comment