बेसिक शिक्षा परिषद के उपसचिव समेत चार लोगों पर परिवाद दर्ज
बेसिक शिक्षा परिषद के उपसचिव समेत चार लोगों पर परिवाद दर्ज
फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के उप सचिव, उनकी सास, शाहजहांपुर बीएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारी समेत चार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। इसमें उप सचिव पर पुत्र की नौकरी लगवाने का भरोसा देकर लाखों रुपये की जमीन का बैनामा सास के नाम कराने का आरोप लगाया गया है। सीजेएम ने पीड़ित के बयान दर्ज कराने के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला
बनखड़िया निवासी दिनेश कुमार कठेरिया ने बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव अनिल कुमार (पूर्व बीएसए फर्रुखाबाद ), शाहजहांपुर के बीएसए कार्यालय में तैनात राजेश वर्मा (पूर्व डीसी फर्रुखाबाद बीएसए कार्यालय), वनखड़िया निवासी शिक्षा मित्र संतोष चंद्र और मऊ जिले के कोइरियापार निवासी शशिबाला कुमारी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसमें कहा कि संतोष पड़ोस में रहता है। जनवरी 2018 में वह अपने साथ तत्कालीन बीएसए अनिल कुमार, डीसी राजेश वर्मा को लेकर घर आया। उसने कहा कि बीएसए उसके पुत्र की नौकरी अनुदानित विद्यालय में लिपिक पद पर लगका देंगे।
Post a Comment