श्रावस्ती :- विद्यालय संचालन का समय परिवर्तन व शिक्षकों की अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में बीएसए व जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
श्रावस्ती :- विद्यालय संचालन का समय परिवर्तन व शिक्षकों की अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में बीएसए व जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद श्रावस्ती के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री विनय पांडे जी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में मुलाकात किया गया है जिसमें प्रमुख रुप से निम्न वत मांगे रही रखी गयी है जिस पर श्रीमान जी द्वारा शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।*
*_➡️अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत घने कोहरे के कारण शिक्षकों को विद्यालय आने जाने में समस्या हो रही है विद्यालय समय परिवर्तन करते हुए प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक करने के संबंध में महोदय से शीर्ष प्राथमिकता के साथ मांग किया गया है जिस पर महोदय द्वारा शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है।_*
_➡️शिक्षकों की पदोन्नति एक अरसे से लंबित पड़ी हुई है वरिष्ठता सूची जारी करते हुए शीघ्र अति शीघ्र पदोन्नति के संबंध में मांग की गई।_
_➡️68500 बैच के लंबित एरियर को प्राथमिकता के अनुसार भुगतान कराने के संबंध में मांग की गई।_
_➡️श्री कृष्ण कुमार खंड शिक्षा अधिकारी इकौना द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच मुख्य विकास अधिकारी महोदय से करा कर इन्हें कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती से सम्बद्ध किया जाए। इनकी शिकायते पूर्व में भी संगठन द्वारा आप से किया गया है जिस पर आप द्वारा मार्क करके श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी को अग्रेषित किया गया है।_
_➡️सत्र 2019 में ड्रेस के अवशेष धन ₹72 के जारी होने के संबंध में वार्ता की गई जिस के क्रम में जिला समन्वयक श्री अजीत उपाध्याय सर जी द्वारा तुरंत परियोजना से वार्ता की गई और बताया गया कि सभी कागजात मेंटेन हैं शीघ्र अति शीघ्र खातों में अवशेष 72 रूपया भेज दिया जाएगा।_
*➡️पूर्व में शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर चयन वेतनमान की फाइल की संस्तुति हो गई है जिसकी पीडीएफ साथ में संलग्न है।*
*इस अवसर पर जिला मंत्री श्री सत्य प्रकाश वर्मा जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह जी जिला कोषाध्यक्ष श्री सुनील दत्त शुक्ला जी ब्लॉक अध्यक्ष हरिहरपुर रानी श्री अनूप श्रीवास्तव जी संयुक्त मंत्री सिरसिया श्री विनय चौरसिया जी सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।*
_*शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संघर्षरत और प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती*_
Post a Comment