Header Ads

राष्ट्रीय मतदाता दिवस से होगी ई-एपिक की शुरुआत

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस से होगी ई-एपिक की शुरुआत

 लखनऊ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी से ई-मतदाता पहचान पत्र (ई-एपिक) की शुरुआत होगी। पहली बार मतदाता बने युवा 25 से 31 जनवरी के बीच ई-एपिक को मोबाइल पर डाउनलोड कर सकेंगे। इसका ¨पट्र निकाला जा सकेगा। ई-एपिक के दो क्यूआर कोड होंगे।


पहले में फोटो और जनसांख्यिकी का डेटा होगा, दूसरे में क्रम संख्या, भाग संख्या, नाम और पता आदि होगा।

कोई टिप्पणी नहीं