बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया मुहल्ला कक्षाओं का भ्रमण
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया मुहल्ला कक्षाओं का भ्रमण
काकोरी लखनऊ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भरोसा कम्पोजिट स्कूल द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित गरीब बच्चों हेतु संचालित विभिन्न 4 मोहल्ला कक्षाओं का भ्रमण कर निरीक्षण व अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान बीएसए दिनेश कुमार ने छात्र छात्राओं को कक्षा 1,2 तथा कक्षा 3 की सहज पुस्तिकाओं के साथ-साथ कापी पेंसिल व रबर वितरित की और कक्षाओं में हिंदी अंग्रेजी तथा गणित विषय के प्रश्न पूछे स्वयं बच्चों को पढ़ाया। पढ़ाने के साथ-साथ छात्राओं का प्रश्न पूछ कर शैक्षिक आकलन किया। वैसे बच्चों तथा अभिभावकों को दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे शैक्षिक कार्यक्रम, रीड अलांग एप तथा दीक्षा पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया
गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय भरोसा एक संजय कुमार पांडे प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भरोसा दो पंकज जैन सहायक अध्यापिका अमिता गुप्ता ,सविता सिंह सक्सेना तथा ,सविता सिंह ,महिमा सक्सेना तथा अनुदेशक राम विकास शर्मा सहित इस डीसी बालिका शिक्षा विश्वजीत पांडे व डीसी निर्माण दीपक कुमार मौजूद रहे। मोहल्ला कक्षाओं के अवलोकन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कंपोजिट स्कूल भरोसा के प्रधानाध्यापक एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वीरेंद्र सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की।
Post a Comment