Header Ads

टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती के संशोधित विज्ञापन एनआइसी में लंबित

 टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती के संशोधित विज्ञापन एनआइसी में लंबित

 प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों में भर्ती का संशोधित विज्ञापन की मांग को लेकर युवा मंच ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चयन बोर्ड अध्यक्ष बीरेश कुमार व युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में प्रतियोगियों से वार्ता हुई। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि संशोधित विज्ञापन एनआइसी में लंबित है, वेबसाइट तैयार होते ही जारी किया जाएगा।


टीजीटी-पीजीटी के संशोधित विज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों को शीर्ष कोर्ट के आदेश पर शामिल किया जा रहा है भर्ती जुलाई 2021 तक भर्ती पूरी होगी। 2016 की भर्ती में सभी विषयों में 25 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची जारी करने पर कहा गया कि चयन बोर्ड की बैठक में विचार करके निर्णय लिया जाएगा। ऐसे ही सामाजिक विषय के साक्षात्कार इसलिए लंबित है क्योंकि प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है। जीव विज्ञान विषय 2011 का परिणाम घोषित करने को लेकर कार्य चल रहा है व 2016 में इसी विषय की परीक्षा तारीख को लेकर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।चयनितों के समायोजन से जुड़े मामले पर अध्यक्ष ने कहा कि नियुक्ति देना जिला विद्यालय निरीक्षकों का कार्य है वेबसाइट पर सूचना दे दी गयी है। प्रश्नों के गलत जवाब पर बोले कि प्रयास रहेगा कि अगली परीक्षाओं में सुधार हो। हंिदूी व कला के रिजल्ट को लेकर उन्होंने कहा कि आप वेबसाइट देखते रहे जल्द ही रिजल्ट आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं