'मास्साब' मूवी के जरिये आसमान में सुराख की कोशिश: यूपी के 'प्राइमरी के मास्टर' पर आधारित है यह मूवी, फ़िल्म हुई रिलीज, अवश्य देखें सभी बेसिक के टीचर, पढ़ें मूवी के बारे में आवश्यक जानकारी
'मास्साब' मूवी के जरिये आसमान में सुराख की कोशिश: यूपी के 'प्राइमरी के मास्टर' पर आधारित है यह मूवी, फ़िल्म हुई रिलीज, अवश्य देखें सभी बेसिक के टीचर, पढ़ें मूवी के बारे में आवश्यक जानकारी
प्राथमिक शिक्षा की बदहाली को दर्शाती मास्साब ऐसी फिल्म है, जिसके एक संवाद से ही इस पूरी बदहाल व्यवस्था को समझा जा सकता है। नकली प्रिंसिपल, नकली स्कूली इंस्पेक्टर, नकली मास्टर... और सिर्फ मिड डे मील खाने आने वाले बच्चे। इन सब के बीच आए नए मास्साब आशीष कुमार (शिव सूर्यवंशी) अजूबे लगते हैं। जिन्हें सिर्फ पढ़ाने का जुनून है। सुधारने का जुनून है और समूची बीमार व्यवस्था को बदल डालने का जुनून है। मास्साब सिर्फ पढ़ाना नहीं चाहते, बच्चों को सिखाना चाहते हैं और इसी सिखाने की दिशा में उन्हें हर कदम पर समाज से सीख मिलती रहती है कि सुधारना इतना भी आसान नहीं।
Post a Comment