यूपी दिवस पर मेधावियों को मिलेगा छात्रवृत्ति का तोहफा
यूपी दिवस पर मेधावियों को मिलेगा छात्रवृत्ति का तोहफा
लखनऊ: प्रदेश सरकार यूपी दिवस 24 जनवरी को मेधावी छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति का तोहफा प्रदान करेगी। समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मेधावी छात्र-छात्रओं की सूची तैयार कर रहे हैं। एक-दो दिनों में छात्र-छात्रओं की असल संख्या फाइनल हो जाएगी।
हर साल करीब 57 लाख से अधिक छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति देने के साथ ही शुल्क प्रतिपूर्ति की जाती है। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण विलंब हो गया। 24 जनवरी यूपी दिवस को छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। जिन छात्र-छात्रओं ने आवेदन कर दिया है, उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
लांच होगा एमएसएमई एप
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग अवध शिल्पग्राम में ओडीओपी राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगाएगा। इसमें सभी जिलों के उद्यमी और हस्तशिल्पी अपने-अपने जिलों के उत्पाद प्रदर्शित करेंगे और बेचेंगे भी। साथ ही एमएसएमई एप भी लांच किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और ओडीओपी योजना के पांच-पांच लाभार्थियों को उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण किया जाएगा।
Post a Comment