Header Ads

CTET: सीटेट आज, परीक्षार्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से पहले होगा पहुंचना

 CTET: सीटेट आज, परीक्षार्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से पहले होगा पहुंचना

 लखनऊ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को है। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी में इस बार सीटेट में करीब 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जा रहा है।


सीबीएसई के सिटी कोऑíडनेटर जावेद आलम ने बताया कि सीटेट के लिए राजधानी में करीब 130 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ में अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत हर अभ्यर्थी को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। केंद्र पर बिना मास्क प्रवेश वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी अपने साथ पानी की बोतल और सैनिटाइजर ला सकते हैं। बशर्ते बोतल पारदर्शी हो।

कोई टिप्पणी नहीं