अनिवार्य रूप से सभी परिषदीय स्कूलों में बनेंगे पुस्तकालय-Primary ka master news
अनिवार्य रूप से सभी परिषदीय स्कूलों में बनेंगे पुस्तकालय-Primary ka master news
प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के प्रभावी संचालन के लिए बनाई गई मंडलीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को संगम सभागार में हुई। इसमें प्रत्येक स्कूल में अनिवार्य रूप से पुस्तकालय बनाने और उनको सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।
ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति जानने के साथ ही एआरपी व शिक्षक संकुल के चयन की स्थिति भी पूछी। टास्क फोर्स के सदस्यों को स्कूलों का नियमित निरीक्षण, दीक्षा एप का प्रयोग बढ़ाने, फर्जी शिक्षकों की जल्द बर्खास्तगी, स्कूलों में जिम व नव नियुक्त शिक्षकों से अधिक से अधिक कार्य लेने के लिए कहा। अध्यक्षता संयुक्त विकास आयुक्त डॉ. अवधेश कुमार वाजपेयी, संचालन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रमेश कुमार तिवारी ने किया। बैठक में बताया कि चाका के कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय में छात्रओं को लैपटॉप बांटे। विद्यालय को वाईफाई की सुविधा से जोड़ा है। स्कूलों में स्टाफ का चयन जल्द करने के निर्देश दिए।
Post a Comment