सीबीएसई स्कूलों में भी लागू होगी नई शिक्षा नीति -primary ka master news
सीबीएसई स्कूलों में भी लागू होगी नई शिक्षा नीति -primary ka master news
वाराणसी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) से संचालित विद्यालय भी नई शिक्षा नीति-2020 लागू करने की तैयारी चल रही है। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा या स्थानीय व क्षेत्रीय भाषा में पांचवी क्लास तक की पढ़ाई का उल्लेख है। वहीं इसे लेकर स्ववित्तपोषित विद्यालयों में अब भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए जनपद में निजी स्कूलों के प्रबंधकों का अधिवेशन बुलाया गया है। रिंग रोड स्थित रिसार्ट में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में करीब 500 विद्यालयों के प्रबंधक शामिल होंगे।
सनबीम स्कूल (वरुणा) में बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के संरक्षक दीपक मधोक व प्रदेश अध्यक्ष श्याम पचौरी ने दी। बताया कि शामिल होने को 300 से अधिक विद्यालयों की स्वीकृति मिल चुकी है। उद्घाटन 15 जनवरी को होगा। मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी होंगे।
Post a Comment