Header Ads

TGT-PGT: चयनितों की नियुक्ति में दोषी अफसर व कर्मी का ब्योरा तलब

 TGT-PGT: चयनितों की नियुक्ति में दोषी अफसर व कर्मी का ब्योरा तलब

प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित कालेजों में नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। 2016 की भर्ती में अब तक ऐसे 120 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है। इसमें त्रुटिपूर्ण अधियाचन ही नहीं, चयन बोर्ड की ओर से भेजे गए गलत पैनल की भी शिकायतें हैं। यह प्रकरण तूल पकड़ने पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जिम्मेदार अफसर-कर्मियों का ब्योरा व स्पष्ट कारण मांगा है, ताकि कार्रवाई की जा सके।


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने वर्ष 2016 की प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती में चयनितों को कालेज तो आवंटित किया, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में आवंटित कालेजों में चयनितों को ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है। मॉनीटरिंग का जिम्मा अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को सौंपा है।

एडी माध्यमिक डा.महेंद्र देव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को लिखा है कि त्रुटिपूर्ण अधियाचन भेजने के उत्तरदायी अफसर व कर्मचारी का पदनाम भेजें। एडी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को नियुक्ति न पाने वाले चयनितों की सूची और रिपोर्ट देने का प्रारूप भेजा है। सभी को शनिवार तक रिपोर्ट भेजनी है।

कोई टिप्पणी नहीं