यूपी बोर्ड की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जल्द- UP board written exam news
यूपी बोर्ड की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जल्द- UP board written exam news
प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जल्द घोषित हो सकता है। बोर्ड प्रशासन को हाईस्कूल व इंटर की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम मिलने का इंतजार है। यह घोषित होते ही वह प्रायोगिक की तारीखें जारी कर देगा। दोनों परीक्षाओं के माह भी लगभग तय हैं। बोर्ड ने पिछले साल शैक्षिक कैलेंडर में भी उसका उल्लेख किया था। 56 लाख से अधिक परीक्षार्थियों में परीक्षा तारीख को लेकर कौतूहल है।
यूपी बोर्ड आमतौर पर 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम कई माह पहले घोषित करता आ रहा है। 2020 की परीक्षा का एलान पहली जुलाई 2019 को ही किया था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण पहले स्कूल खुलने में विलंब हुआ और फिर बाकी कार्यक्रम तय व घोषित होने में देर होती चली गई। बोर्ड के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार अगले माह इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा व हाईस्कूल का आंतरिक मूल्यांकन होना है। इसकी तारीखें भी लगभग तय हैं, लेकिन लिखित परीक्षा की समय सारिणी का इंतजार किया जा रहा है, जो पंचायत चुनाव व अन्य को देखते हुए शासन स्तर पर तय होनी है। बोर्ड सचिव का कहना है कि जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित हो सकता है।
Post a Comment