UP Teachers Transfer : 50 हजार से अधिक शिक्षक तबादला सूची से बाहर, मात्र 21695 की मनोकामना हुई पूरी, 9 हजार से अधिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की सूची जारी होना शेष
UP Teachers Transfer : 50 हजार से अधिक शिक्षक तबादला सूची से बाहर, मात्र 21695 की मनोकामना हुई पूरी, 9 हजार से अधिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की सूची जारी होना शेष
UP Teachers Transfer : 50 हजार से अधिक शिक्षक तबादला सूची से बाहर, मात्र 21695 की मनोकामना हुई पूरी,
9 हजार से अधिक शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की सूची जारी होना अभी शेष
नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर जिला तबादले का इंतजार पूरा हो गया है। 21695 शिक्षकों को मनचाहे जिले में जाने की सौगात मिली। वहीं करीब 50 हजार शिक्षकों को तबादला सूची से बाहर होना पड़ा है।
लखनऊ । नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर जिला तबादले का इंतजार पूरा हो गया है। 21,695 शिक्षकों को मनचाहे जिले में जाने की सौगात मिली। वहीं, करीब 50 हजार शिक्षकों को तबादला सूची से बाहर होना पड़ा है। यह उलटफेर बदले नियम और कड़ी शर्तों की वजह से हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने मुख्यमंत्री की भी इन तबादलों में किरकिरी करा दी है। जिलों में कुल 43,916 पद रिक्त होने के बाद भी 20 सितंबर को 54,120 पदों पर तबादले की अनुमति ली गई थी। एनआइसी ने गुरुवार देर रात तबादला सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिसे शिक्षक देख सकते हैं।
Post a Comment