UPTET:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2019 प्राप्ति हेतु आवश्यक अभिलेख- Uptet News
UPTET:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2019 प्राप्ति हेतु आवश्यक अभिलेख- Uptet News
1. आवेदन पत्र अथवा प्रवेश पत्र की प्रति ।
(आवेदन पत्र अथवा प्रवेश पत्र की प्रति अनुपलब्ध होने की स्थिति में शपथ पत्र नोटरी से प्रमाणित 10 रूपये के स्टाम्प पर फोटोयुक्त)
2. हाईस्कूल (सेकेण्डरी ) अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति । 3. इण्टरमीडिएट (हायर सेकेण्डरी) अंकपत्र की छायाप्रति ।
4. स्नातक अंतिम वर्ष अंकपत्र की छायाप्रति ।
5. प्रशिक्षण अंतिम वर्ष की छायाप्रति तथा मूलप्रति ।
(प्रशिक्षण अंतिम वर्ष के मूल अंक पत्र के पिछले पृष्ठ लेमीनेशन रहित मुहर अंकन हेतु)
6. जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग से आवेदित अभ्यर्थी को छोड़कर) ।
7. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र (विकलांगता /भूतपूर्व सैनिक/ स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित)।
8. आवेदन में अंकित पहचान पत्र की छायाप्रति तथा मूलरूप में साथ रखे ।
9. आवेदन में पूरित फोटो, पासपोर्ट साइज में । (नोट एक प्रमाण पत्र हेतु 01 फोटो तथा दो प्रमाण पत्र हेतु 02 फोटो)
उपरोक्त समस्त प्रतियां सम्बन्धित अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित होंगी।
नोट - प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु अभ्यर्थी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है, अभ्यर्थी की अनुपस्थिति में किसी अन्य को प्रमाण पत्र प्रदान नही किया जायेगा।
Post a Comment