Header Ads

माध्यमिक विद्यालयों में बंद होगी आनलाइन क्लास, 10 से कक्षा छह से आठ तक के भी खुल जाएंगे स्कूल, रोटेशन तय

  माध्यमिक विद्यालयों में बंद होगी आनलाइन क्लास, 10 से कक्षा छह से आठ तक के भी खुल जाएंगे स्कूल, रोटेशन तय 

वाराणसी : अब माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन क्लास बंद होगी। नौ फरवरी से कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं पहले की भांति विद्यालय में संचालित की जाएंगी।



शासन के निर्देश पर डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने सभी बोर्ड के विद्यालयों से पूर्ण रूप से कक्षा नौ से 12 तक कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर शासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि कोविड के प्रोटोकाल का पालन पहले की भांति करना होगा। दूसरी ओर कक्षा छह से आठ तक के विद्यालय 10 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है।

एक मार्च से प्राइमरी कक्षाएं -अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने कक्षा एक से पांच तक विद्यालय पहली मार्च से खोलने का निर्देश दिया है। स्वीकृति मिलते ही प्रबंधन विद्यालय खोलने की तैयारी में जुट गए हैं।

कक्षावार दिन निर्धारित - परिषदीय विद्यालयों में सोमवार व गुरुवार को कक्षा छह, मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा सात तथा बुधवार व शनिवार को कक्षा आठ के बच्चों को बुलाया जाएगा। कक्षा एक से पांच के बच्चों को भी दो दिन बुलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं