Header Ads

यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की दूसरी सूची 14 फरवरी को होगी जारी

  यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की दूसरी सूची 14 फरवरी को होगी जारी 

यूपी बोर्ड सत्र 2020-21 के लिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों की दूसरी सूची 14 फरवरी को जारी करेगा। जिला स्तर पर पूर्व में जारी परीक्षा केंद्रों की पहली सूची पर आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी और इसके बाद यूपी बोर्ड प्रदेश स्तर पर आपत्तियां मांगेगा। अंतिम सूची 22 फरवरी को जारी की जाएगी।




पिछले सत्र में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 7783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार कोविड के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। हालांकि शासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा केंद्रों की संख्या में दस फीसदी से अधिक इजाफा नहीं होगा। इस बार यूपी बोर्ड ने प्रदेश भर में 8497 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं और 312 केंद्रों को डिबार भी किया है। पहली सूची पर यूपी बोर्ड ने जिला स्तर पर आपत्तियां मांगीं थीं। जिनके निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची 13 फरवरी तक डीआईओएस के माध्यम से अपलोड की जानी हैं।


इसके बाद यूपी बोर्ड 14 फरवरी को दूसरी यानी जिला स्तर पर संशोधित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा और 18 फरवरी तक प्रदेश स्तर पर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 22 फरवरी को अंतिम सूची जारी होगा। प्रयागराज में कुल 300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जिला स्तर की सूची पर तकरीबन छह सौ आपत्तियां आईं हैं। ज्यादातर आपत्तियां परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर आईं थीं। इन आपत्तियों का निस्तारण भी जिला स्तरीय कमेटी से कराया जा रहा है। निस्तारण की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।
इंटरमीडिएट के दूसरे चरण का प्रैक्टिकल आज से
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होने जा रही है। दूसरे चरण की परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। इससे पूर्व तीन फरवरी से पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित की गई थी, जो शुक्रवार को समाप्त हो गई। यूपी बोर्ड के सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों से पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा की रिपोर्ट भी तलब की है।

कोई टिप्पणी नहीं