Header Ads

एलटी ग्रेड-2018 भर्ती: रुकी फाइलों का फंसेगा मामला

  एलटी ग्रेड-2018 भर्ती: रुकी फाइलों का फंसेगा मामला 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड-2018 भर्ती की 15 विषयों के चयनित अभ्यíथयों की फाइल शिक्षा निदेशालय भेज दी है। सिर्फ महिला समाजिक विज्ञान महिला की फाइल रुकी है। उसे निस्तारित करने का काम चल रहा है। लेकिन, इसके अलावा दो हजार के लगभग उन चयनित अभ्यíथयों की फाइल भी रुकी है जिनमें कोई न कोई मामला फंसा है। आयोग में मौजूदा समय पीसीएस सहित दूसरी प्रमुख भíतयों को निस्तारित करने का काम चल रहा है। इसके चलते एलटी ग्रेड की जो फाइलें रुक गई हैं उनके निस्तारण का काम सुस्त है।



लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड-2018 के तहत 15 विषयों में 10768 पद की भर्ती निकाली थी। अभी तक सारे विषयों की फाइल निदेशालय भेजी जा चुकी है। सिर्फ सामाजिक विज्ञान महिला अभ्यर्थियों की 927 फाइल रुकी है, जिसे निस्तारित करके इसी सप्ताह निदेशालय भेज दिया जाएगा। दिक्कत इसके अलावा रुकी फाइलों में है। सामाजिक विज्ञान में पुरुष वर्ग की 137 अभ्यर्थियों की फाइल नियमानुसार सत्यापित न होने के कारण रुकी है। जबकि करीब 150 फाइलें जाति प्रमाणपत्र व डिग्री विवाद के कारण रोकी गई है। वहीं, 12 विषय में पांच सौ से अधिक सशर्त चयनितों की फाइल निस्तारित नहीं हुई। इसी प्रकार आयुसीमा पार कर चुके लगभग दो सौ अभ्यíथयों का मामला फंसा है, उसका निस्तारण आयोग नहीं करा पाया। कला विषय में बीएफए व बीएड से संबंधित विवाद पर आयोग अंतिम निर्णय पर नहीं हुआ। इससे उक्त सारे विषयों की फाइल रुकी है। आयोग इन फाइलों का निस्तारित करने में रुचि नहीं ले रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं