कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी
कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना की रोकथाम और सतर्कता के लिए मौजूदा समय में लागू दिशा-निर्देशों की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। मंत्रलय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए भी कहा है। मंत्रलय ने कहा कि जहां सक्रिय और नए कोरोना मामलों में पर्याप्त गिरावट आई है, वहां निगरानी, नियंत्रण और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। मंत्रलय ने कंटेनमेंट जोन में सख्त नियंत्रण के उपाय करने को भी कहा है। गृह मंत्रलय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि 27 जनवरी, 2021 को जारी दिशा-निर्देशों में निगरानी, नियमन आदि के जो उपाय बताए गए थे उनका कड़ाई से पालन कराए जाने की जरूरत है।
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। 24 घंटों में 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए। हालांकि, इनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रलय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है। देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और यह 1,55,986 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान जिन 120 लोगों की मौत हुई उनमें से सर्वाधिक 56 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा केरल के 14 और पंजाब के 13 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा।
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.17 फीसद हो गई। वहीं, कोरोना से मृत्युदर 1.42 फीसद बनी हुई है।
भारतीय आयुíवज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।
1.34 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण : इस बीच, देश में कुल 1.34 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह सात बजे तक 2,78,915 सत्रों का आयोजन कर 1,34,72,643 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 66,21,418 स्वास्थ्य कíमयों को पहली खुराक और 20,32,994 स्वास्थ्य कíमयों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 48,18,231 कíमयों को पहली खुराक दी गई है।
नौ राज्यों में 60 फीसद से कम टीकाकरण : देश में 13 फरवरी को टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की गई थी। पहली खुराक देने के 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाती है। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कíमयों को दो फरवरी से टीके लगने शुरू हुए थे। अब तक हुए टीकाकरण में नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 60 फीसद से कम टीकाकरण हुआ है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उनका स्वैब सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। प्रोटेक्टिव सूट में स्वास्थ्यकर्मी पूरी मुस्तैदी से दायित्वों के निर्वहन में लगे हुए हैं।
Post a Comment