निदेशालय पर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
निदेशालय पर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
लखनऊ : 69 हजार बेसिक शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सामने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अभ्यíथयों का कहना है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया छह जनवरी 2019 को हुई थी। इसका परिणाम 12 मई 2020 को जारी किया गया। भर्ती प्रक्रिया में अंतिम चयन सूची पहली जून 2020 को जारी की गई, जिसमें विभाग ने नियमों का ध्यान नहीं रखा। उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के दो चरण पूरे कर लिए गए हैं, जिसके तहत इन अभ्यíथयों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इससे अभ्यर्थी काफी आहत हैं।
Post a Comment