यूपी बोर्ड: बनाए 8497 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड: बनाए 8497 परीक्षा केंद्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 8,497 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोबिड को देखते हुए 714 केंद्र अधिक बनाए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वर्ष-2021 में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा के लिए 56,0 3,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा के लिए 8,497 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वर्ष-2020 के सापेक्ष 714 केंद्र (9.17 %) अधिक हैं। 8,497 केंद्रों में से ७00 राजकीय, 3,596 राजकीय सहायता प्राप्त तथा 4301 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Post a Comment