Header Ads

यूपी में टीईटी से पहले हो सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानिए कितने पदों पर होगी यह भर्ती

  यूपी में टीईटी से पहले हो सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानिए कितने पदों पर होगी यह भर्ती 

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1894 शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा यूपी-टीईटी से पहले होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को दोनों ही परीक्षाएं करानी हैं।


यूपी-टीईटी के लिए प्राधिकारी की ओर से दो बार प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी है। इस बीच हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले के क्रम में सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कार्यकारी निर्देश 18 जनवरी को जारी कर दिए।


सूत्रों की मानें तो सरकार का जोर पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने पर है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले यदि शासनादेश जारी हो गया तो अप्रैल या मई में परीक्षा कराई जा सकती है। परीक्षा संस्था ने कुछ बिंदुओं पर सरकार से मार्गदर्शन भी मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं