अंतर जिला तबादला: शिक्षकों का होगा आनलाइन स्कूल आवंटन, इस प्रकार होगा पूरा कार्यक्रम
अंतर जिला तबादला: शिक्षकों का होगा आनलाइन स्कूल आवंटन, इस प्रकार होगा पूरा कार्यक्रम
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादला पाने वाले 21695 शिक्षकों का आनलाइन स्कूल आवंटन कराएगा। प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड साफ्टवेयर के जरिए प्रक्रिया पूरी करने का आदेश परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दिए हैं। जिलों में पांच फरवरी को स्कूल आवंटन व आठ को संबंधित विद्यालयों में ज्वाइन करना होगा। बीएसए को शिक्षक, विद्यालयों का चिह्नंकन करने का निर्देश है। इसमें सबसे पहले दिव्यांग महिला व पुरुष को स्कूल आवंटित होगा। इसके बाद अन्य शिक्षकों को स्कूल का ऑनलाइन विकल्प देने का अवसर मिलेगा। तय समय में कार्यमुक्त होकर संबंधित जिलों में कार्यभार ग्रहण करना होगा, ऐसा न करने वालों का तबादला निरस्त हो जाएगा।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का अंतर जिला तबादला सूची 31 दिसंबर को जारी हुई थी। परिषद ने विद्यालयों में तैनात करने की समय सारिणी जारी कर दी है। इसमें एक व दो फरवरी को कार्यमुक्त होकर चार व पांच फरवरी को संबंधित जिले में ज्वाइन करना है। बीएसए को आदेश है कि इन शिक्षकों को सबसे पहले शिक्षक विहीन स्कूलों में भेजना है। दिव्यांग महिला व पुरुष की सूची के बाद भर्ती में प्राप्त गुणांक के आधार पर महिला शिक्षिकाओं व अंत में पुरुषों की सूची तैयार होगी। ऐसे ही विद्यालयों का चिह्नंकन होगा। 30 सितंबर 2019 की छात्र संख्या के आधार पर स्कूल दिया जाएगा। सबसे पहले शिक्षक विहीन स्कूलों और फिर एकल शिक्षक वाले स्कूलों में विकल्प के आधार पर तैनाती दी जाए।
Post a Comment