बेसिक शिक्षा कार्यालय पर अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों ने देर रात किया जमकर हंगामा
बेसिक शिक्षा कार्यालय पर अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों ने देर रात किया जमकर हंगामा
लखनऊ। शिक्षा भवन स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर चल रही अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों की काउंसिलिंग में शनिवार देर रात हंगामा हो गया। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कहा कि कर्मचारी क्रमानुसार शिक्षकों को नहीं बुला रहे। रात में अचानक डिस्प्ले भी बंद हो गया और इसकी जानकारी नहीं हो मिल रही कि किस शिक्षक को काउंसिलिंग करानी है। पुलिस ने शिक्षकों को शांत कराकर काउंसिलिंग पूरी कराई। बचे शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार को होगी।
सामान्य
वर्ग के शिक्षकों की शनिवार को काउंसिलिंग थी। इसके लिए सुबह 10 बजे से ही
शिक्षक पहुंच गए। वहीं, एनआईसी की ओर से डाटा उपलब्ध कराने में देरी से
प्रक्रिया धीरे चल रही थी। दिन ढलने के बाद रात में अचानक शिक्षकों का सब्र
जवाब दे गया। डिस्प्ले बंद होने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप
लगाया कि बेसिक शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी क्रम के बजाय अपनी सेटिंग के
आधार पर शिक्षकों को बुला रहे है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यालय
के बाहर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
शिक्षकों को शांत करया। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि
ऑनलाइन काउंसिलिंग एनआईसी की ओर से कराई जा रही है। जो भारांक उपलब्ध कराए
जा रहे हैं उसके अनुसार शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है।
रात 10 बजे तक करीब 150 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए। बचे शिक्षकों
की काउंसिलिंग सोमवार को होगी।
Post a Comment