एडी बेसिक की जांच में कई शिक्षक गैरहाजिर
एडी बेसिक की जांच में कई शिक्षक गैरहाजिर
मिर्जापुर। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक फतेह बहादुर सिंह ने बुधवार को जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय डढ़िया में सात शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मड़िहान बधवां 2.40 पर बंद मिला। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया।
इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़िहान और राजगढ़ का हाल जाना। वर्ष 2020-21 के लिए जारी बजट खर्च न करने पर नाराजगी जताई। एडी बेसिक ने खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, सहायक वित्त व लेखाधिकारी और वार्डेन से स्पष्टीकरण मांगा। संकुल किताबों का वितरण नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। इसी प्रकार कंपोजिट विद्यालय डढ़िया में अनुदेशक कीर्ति सिंह व मृत्युंजय सिंह, शिक्षामित्र रामदुलार सिंह, किरण सिंह, जोगेंद्र सिंह निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। इसमें से शिक्षामित्र रामदुलार सिंह, अनिता कुमारी सुबह 8.30 बजे हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से चले गए थे। शिक्षक को प्रेरणा, यू डायस आदि के बारे में जानकारी नहीं थी। प्राथमिक विद्यालय बधवां के शिक्षक उपेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुशीला देवी आदि शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
Post a Comment