प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के जरिये भर्तियों को मिलेगी रफ्तार
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के जरिये भर्तियों को मिलेगी रफ्तार
लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद आयोग सरकारी विभागों में रिक्त तकरीबन 50 हजार पदों पर भर्तियों में तेजी आएगी।
आयोग पीईटी के आयोजन की तैयारियां कर रहा है। पीईटी के पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना से संबंधित शासनादेश का आयोग को शुक्रवार को इंतजार रहा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि उन्हें अभी तक यह शासनादेश नहीं मिला है। यह शासनादेश जल्दी जारी होने की संभावना है। द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत आयोग की अप्रैल के अंत या मई में पीईटी आयोजित करने की योजना है। आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो माह में जारी करने की तैयारी में जुटा है।
Post a Comment