प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं में मारपीट, यह था मामला
प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं में मारपीट, यह था मामला
जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय फतुहिकला में उस समय हंगामा मच गया जब तीन महिला शिक्षिका आपस मे भीड़ कर जमकर मारपीट करने लगी । जिससे उपस्थित छात्र छात्राओं चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकले बच्चो के शोर-गुल और रोने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। जहां पूरे प्रदेश में आज शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चौरी चौरा शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व केदारलाल श्रीवास्तव के घर के ठीक सामने स्तिथ कम्पोजिट विद्यालय फतुहिकला में विद्यालय में कार्यरत अध्यापिकाएं और उनके परिजन के बीच जमकर लात-घुसे चलने लगी जिससे पूरे गाँव मे अफ़रा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिता जैसवाल विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं उन्हीं की सहायक अध्यापिका मीना के बीच उपस्तिथि पंजिका पर हस्ताक्षर बनाने को लेकर बात विवाद शुरू हुआ प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि सहायक अध्यापिका पिछले दो दिनों से विद्यालय नही आई थी न तो बच्चो के जूता वितरण में कोई सहयोग ही कर रही थी। गुरुवार को विद्यालय आकर उपस्तिथि पंजिका पर पिछले दिनों का भी हस्ताक्षर बनाने लगी तो मेरे द्वारा मना किया गया इसी बात को लेकर सहायक अध्यापिका मुझसे तू-तू मैं-मैं व गली गलौज करने लगी विद्यालय में कार्यरत तीसरी अध्यापिका प्रीति जैसवाल बीच-बचाव की तो आरोप है कि मीना उससे भी उलझ गई और गाली गलौज देने लगी इतने में मीना ने फोन कर अपने पति संतोष कुमार को विद्यालय में बुला लिया अध्यापिका अनिता व प्रीति का आरोप है कि संतोष विद्यालय पहुचते ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे प्रीति ने जब बीच-बचाव करना चाहा तो प्रीति का आरोप है कि संतोष उसका बाल पकड़ कर पर घसीट कर मारने लगा। भीड़ जुटते देख संतोष मौके से भाग निकले तीसरी अध्यापिका मीना का आरोप है कि दो दिनों से हो रहे जूता वितरण में दलित जाती के छात्र-छात्राओं को अनिता जैसवाल द्वारा जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए बच्चो का कॉलर पकड़ के बच्चो को मार दिया था जिसकी उलाहना लेकर कुछ अभिभावक मेरे घर आए थे आज विद्यालय आने पर प्रधानाध्यापिका अनिता जैसवाल से कही की आपको इस तरह का व्यवहार किसी भी बच्चे के साथ नही करना चाहिए इसी पर अनिता व प्रीति मुझसे उलझ कर मारपीट करने लगी इसकी सूचना मैं अपने पति को दी मेरे पति मौके पर आकर बीच-बचाव किए मारपीट का आरोप निराधार है। घटना की सूचना लगते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुची दोनो पक्ष को थाने आकर लिखित तहरीर देने की बात कही। इस बाबत थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा ने बताया कि, तहरीर मिलने पर के कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment