अंतर जिला तबादला:- बीएसए कार्यालय से शिक्षकों को तत्काल करें कार्यमुक्त
अंतर जिला तबादला:- बीएसए कार्यालय से शिक्षकों को तत्काल करें कार्यमुक्त
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन पूरा हो गया है। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल का आदेश है कि इन शिक्षकों को बीएसए कार्यालय से तत्काल कार्यमुक्त करके संबंधित स्कूलों में भेजा जाए। निर्देश है कि बीएसए इसकी सूचना मानव संपदा पोर्टल पर भी अपडेट करें।
परिषद के 21695 शिक्षकों की अंतर जिला तबादला सूची 31 दिसंबर को जारी हुई थी। इसके बाद उन्हें तबादला वाले जिलों में भेजा गया, शासन के निर्देश पर सभी का ऑनलाइन स्कूल आवंटन हो गया है, अब सभी शिक्षकों को तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। असल में, जिलों में अब पारस्परिक अंतर जिला तबादला शिक्षकों को ज्वाइन कराया जाना है।
Post a Comment