69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में जनपद को 1806 शिक्षक मिले हैं । इन शिक्षकों को पिछले पांच दिसंबर को प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नियुक्तिपत्र वितरित किया था। पिछले दो महीने से शिक्षकों की हाजिरी जिला मुख्यालय के बुद्धा पार्क में लग रही थी। जिले में रिक्त 1820 पद के सापेक्ष 1806 शिक्षकों को स्कूल आवंटन होना है। पिछले 28 जनवरी से शिक्षकों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन चल रहा है। पहले 31 दिव्यांग और 809 महिलाओं को बुलाया गया था। शिक्षिकाओं में 805 का स्कूल आवंटन हुआ है। रिक्त 414 पद पर 966 शिक्षकों का स्कूल आवंटन होना है। रविवार को 322 शिक्षकों को बुलाया गया था। ऑनलाइन स्कूल आवंटन में मनमानी सूची दिखने के कारण शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों का आरोप है कि हाई मेरिट वाले शिक्षकों को पहले बुलाया गया है तथा हमें सिर्फ सेवरही, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया वदुदही
के स्कूलों को आवंटित किया जा रहा है, जबकि कम मेरिट वाले के लिए पूरे जनपद के स्कूलों को आवंटित किया जायेगा।
एक घंटा विलंब से शुरू
हुआ स्कूल आवंटन पडरौना। गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रविंद्रनगर में चल रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के शिक्षकों का ऑनलाइन स्कूल आंवटन रविवार को एक घंटा विलंब से शुरू हुआ। एक दिन पूर्व शिक्षकों ने आवंटन का बहिष्कार कर धरना दिया है। बीएसए ने नियमों का हवाला देकर स्कूल आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ कराई। 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 36950 शिक्षक भर्ती से जिले को 1806 शिक्षक मिले हैं। इन शिक्षकों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन प्रक्रिया चल रही है। शनिवार की रात शिक्षकों ने आंवटन का बहिष्कार कर धरना दिया। बीएसए के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। रविवार की सुबह शिक्षक एक बार फिर आंवटन का बहिष्कार कर विरोध जताने लगे। इस दौरान बीएसए ने नियमों का हवाला देकर शिक्षकों को स्कूल आवंटन कराने का आदेश दिया। इसके बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू हो सकी। रिक्त 414 के सापेक्ष 322 शिक्षकों को बुलाया गया था। इसमें देर शाम तक 308 शिक्षकों ने स्कूल लॉक किया। इस दौरान बीईओ शेषबहादुर सरोज, एसएन प्रजापति, सत्यप्रकाश कुशवाहा मौजूद थे।
लखनऊ से शून्य, एकल व दो शिक्षक वाले स्कूलों में ऑनलाइन आवंटन किया जा रहा है। रिक्त पद भरने के बाद अन्य स्कूलों में तैनाती की जाएगी। विमलेश कुमार, बीएसए
Post a Comment