सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था देखने कल आएगी टीम, परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के संचालन की व्यवस्था का जायजा लेंगे
सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था देखने कल आएगी टीम, परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों के संचालन की व्यवस्था का जायजा लेंगे
वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय टीम में शामिल अधिकारी,
सलाहकार व कंसल्टेंट 5 फरवरी को जिले का दौरा कर वहां परिषदीय उच्च
प्राथमिक स्कूलों के संचालन की व्यवस्था का जायजा लेंगे। महानिदेशक स्कूली
शिक्षा विजय किरण आनंद ने प्रदेश के 27 जिलों की सूची जारी करते हुए जिले
में भेजे जाने वाले जांच अधिकारियों को नाम भी तय कर दिए है।
बीएसए
राकेश सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को समग्र शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ माधव
तिवारी व समग्र शिक्षा के पाठ्य पुस्तक अधिकारी एवं यूनिट इंचार्ज श्याम
किशोर तिवारी सोमवार को वाराणसी पहुंचते ही परिषदीय व उच्च प्राथमिक
स्कूलों के जाकरस्कूलों को खोलने के लिए की गईं तैयारियों का स्थलीय
निरीक्षण करेंगे। टीम के नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड
शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक के साथ बैठक कर प्रेरणा ज्ञानोत्सव के लिए
कार्ययोजना तैयार करेंगे। निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को रिपोर्ट राज्य
परियोजना कार्यालय को तीन दिन में भेजनी होगी।
Post a Comment