शिक्षणेतर संघ ने सात सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
शिक्षणेतर संघ ने सात सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर संघ ने मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में कर्मचारियों की भर्ती बंद है, जबकि समय-समय पर शिक्षकों की भर्ती हो रही है। इससे स्कूलों का विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है।
कर्मचारियों को 300 दिन का उपार्जित अवकाश भी नहीं दिया जा रहा। संगठन की मांग है कि योग्य कर्मचारियों को शिक्षक पद पर भी पदोन्नति दी जाए और पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्कूलों में कर्मचारियों की संख्या काफी कम रह गई है और सुविधाएं भी घटाई जा रही है इससे उनके जीवन यापन पर प्रभाव पड़ रहा है । इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र बहादुर, प्रदेश महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र नाथ, मंडल मंत्री राज किशोर त्रिवेदी, सरफराज अली, अर्जुन सिंह राम प्रकाश मिश्रा, दीपेश श्रीवास्तव
समेत अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment