UP बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी देने वाले को मिलेंगे सफेद आईकार्ड, चस्पा की जाएगी फोटो और लिखा होगा पूरा विवरण
UP बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी देने वाले को मिलेंगे सफेद आईकार्ड, चस्पा की जाएगी फोटो और लिखा होगा पूरा विवरण
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उनके आईकार्ड सफेद रंग के बनाए जाएंगे। आईकार्ड पर शिक्षकों की फोटो चस्पा की जाएगी और पूरा विवरण लिखा होगा। आईकार्ड पर ब्योरा प्रिंटेड होना चाहिए। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले सभी शिक्षक और कर्मचारियों के आईकार्ड में एकरूपता बनी रहे इसके लिए सभी स्कूलों को इसी फार्मेट में आईकार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आईकार्ड स्कूलों को ही बनाकर परीक्षा कार्यालय को भेजना है। कई स्कूलों ने आईकार्ड बनाकर भेजना भी शुरू कर दिया है।
डीआईओएस
डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र
पर आधे शिक्षक उसी विद्यालय के और आधे शिक्षक दूसरे विद्यालय के ड्यूटी के
लिए भेजे जाएंगे। रिजर्व में भी शिक्षक रखे जाएंगे। दूसरे स्कूलों के
शिक्षक ड्यूटी करने नहीं आए तो रिजर्व में से तत्काल व्यवस्था की जाएगी।
किस विद्यालय का शिक्षक किस परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करेगा इसको तय करने
की जिम्मेदारी परीक्षा कार्यालय की होगी। शिक्षकों की संख्या परीक्षा
कार्यालय तय कर देगा, शिक्षकों के नाम स्कूल तय करेंगे।
Post a Comment