Header Ads

म्यूचुअल स्थानांतरण:- विद्यालय आवंटन से पहले विवरण 15 मार्च तक पोर्टल पर अपडेट करें

म्यूचुअल स्थानांतरण:- विद्यालय आवंटन से पहले विवरण 15 मार्च तक पोर्टल पर अपडेट करें

प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को म्यूचुअल स्थानांतरण के बाद उनको कार्यमुक्त कर किया जा रहा है। इन शिक्षकों को संबंधित जिलों में विद्यालय का आवंटन किया जाना है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने पूर्व में हुए अंतरजनपदीय स्थानांतरण में विद्यालय आवंटन की विसंगति को देखते हुए सभी बीएसए से मानव संपदा पोर्टल


पर 15 मार्च तक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्रों का ब्यौरा अपलोड करने का निर्देश दिया है। विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पद एवं छात्रों की संख्या के आधार पर विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार एनआईसी को ओर से तैयार साफ्टवेयर के जरिये 4868 शिक्षकों की म्यूचुअल स्थानांतरण की सूची का प्रकाशन हुआ है। प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 30 सितंबर 2020 के बच्चों की संख्या के अनुसार स्थानांतरण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं