कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा 18 को करेगा प्रदर्शन, एक दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन के बाद सीएम को भेजेंगे ज़ापन
कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा 18 को करेगा प्रदर्शन, एक दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन के बाद सीएम को भेजेंगे ज़ापन
लखनऊ। कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 18 मार्च को प्रदेश भर में एक दिवसीय उपवास व प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। मोर्चा के अध्यक्ष वोपी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों व समय-समय पर शासन स्तर पर हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों पर कोई कार्रवाई न होने पर रोष जताया गया। महासचिव शशि कुमार मिश्र ने कहा कि
एक माह से प्रदेशव्यापी जन जागरण के बाद 18 मार्च को होने वाले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में मोर्चा के सभी घटक संगठनों के हजारों कर्मचारी शामिल होंगे। प्रदेश सरकार ने अगर समय रहते कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय नहीं लिया तो आगामी चुनाव में कर्मचारी विरोध करेंगे। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, उप्र राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, महासचिव घनश्याम यादव, गिरीश चंद्र मिश्रा महामंत्री रोडबेेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ समेत कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
Post a Comment