Header Ads

पीसीएस 2021 का आवेदन करने वाले करीब सात लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रारंभिक परीक्षा परिणाम तक बढ़ सकती है भर्ती में पदों की कुल संख्या

 पीसीएस 2021 का आवेदन करने वाले करीब सात लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रारंभिक परीक्षा परिणाम तक बढ़ सकती है भर्ती में पदों की कुल संख्या

प्रयागराज : पीसीएस 2021 का आवेदन करने वाले करीब सात लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे भर्ती के शीर्ष पद एसडीएम पर भी चयनित हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को एसडीएम के 53 पदों का अधियाचन मिल गया है, जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी थी, तब एसडीएम का कोई पद नहीं था।


एसडीएम का पद शामिल होने से कुल संख्या बढ़कर साढ़े चार सौ से अधिक हो गई है। इसमें डिप्टी एसपी के 16, जीआइसी प्रधानाचार्य के 292, एआरटीओ के चार, खंड विकास अधिकारी के 30, वित्त एवं लेखाधिकारी के छह पद निर्धारित हैं। आने वाले दिनों में पदों की संख्या और बढ़ सकती है। ज्ञात हो कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक मिले अधियाचन के हिसाब से पदों की संख्या बढ़ सकती है। यूपीपीएससी ने पीसीएस-2021 के तहत शुरुआत में 400 और सहायक वन संरक्षक अधिकारी/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ व आरएफओ) के 16 पदों की भर्ती निकाली थी। छह लाख 88 हजार से अधिक अभ्यíथयों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के अनुरूप सिर्फ 13 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है। प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में कराई जाएगी। अभी केंद्रों का निर्धारण नहीं हुआ है लेकिन, दावेदारों की संख्या बढ़ने से केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी होना भी लगभग तय है।

कोई टिप्पणी नहीं