Header Ads

जूनियर हाईस्कूल की भर्ती में सहायक अध्यापक के एक पद पर 210 दावेदार

 जूनियर हाईस्कूल की भर्ती में सहायक अध्यापक के एक पद पर 210 दावेदार

प्रयागराज : प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल की भर्ती में सहायक अध्यापक बनने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। एक पद के लिए अब 210 से अधिक दावेदार हो गए हैं। प्रधानाध्यापक के पद पर प्रतिस्पर्धा अपेक्षाकृत काफी कम है। हजारों ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिन्होंने दोनों पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा संस्था आवेदकों की अंतिम संख्या 3.36 लाख घोषित कर दिया है।


शिक्षक भर्ती के लिए 3.62 लाख ने रजिस्टेशन कराया है। वहीं, शनिवार तक तीन लाख 36 हजार 942 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 20,979 आवेदन ऐसे मिले हैं जो प्रधानाध्यापक पद के लिए हैं। उनमें 18,596 अभ्यर्थियों ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक दोनों पदों के लिए आवेदन किया है, जबकि 2383 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने सिर्फ प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा देंगे। वहीं, सहायक अध्यापक पद के लिए तीन लाख 15 हजार 963 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। ज्ञात हो कि इस भर्ती में प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित 1894 पद हैं। इसकी लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को एक साथ कराई जाएगी। दोनों परीक्षाओं में पहला पेपर अनिवार्य है। प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों के लिए प्रबंधन के दूसरे प्रश्नपत्र की लिखित परीक्षा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं