पहली बार छह माह में पीसीएस का पूरा हो जाएगा चयन, अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार के 22 माह के कार्यकाल में चार पीसीएस भर्तियां
पहली बार छह माह में पीसीएस का पूरा हो जाएगा चयन, अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार के 22 माह के कार्यकाल में चार पीसीएस भर्तियां
प्रयागराज : पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 54 दिन में पूरा होने का रिकॉर्ड भी इसी भर्ती के साथ टूट रहा है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के इतिहास में पीसीएस 2020 की भर्ती सबसे कम समय में पूरा होने जा रही है। साक्षात्कार शुरू होने की तारीख घोषित हो चुकी है और अंतिम परिणाम 15 अप्रैल तक आने के आसार हैं। पहली बार पीसीएस जैसे अहम इम्तिहान का अंतिम परिणाम महज छह माह में आ सकता है। जिस आयोग में भर्तियां लटकाने का लंबा इतिहास रहा है, वहां यह असंभव जैसा कार्य इसलिए संभव हो रहा है, क्योंकि इसकी कमान डा. प्रभात कुमार के हाथ है। सिर्फ पीसीएस 2020 को लेकर खुश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि आयोग अध्यक्ष के 22 माह के कार्यकाल में चार पीसीएस भर्तियां मुकाम तक पहुंची हैं।
यूपीपीएससी में दो जुलाई, 2019 को जब डा. प्रभात ने आयोग अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला तो 2017 की पीसीएस परीक्षा लंबित थी। आयोग की अधिकांश भर्तियों पर विवादों का साया रहा और पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी तक हो चुकी थी। परीक्षा कैलेंडर जारी जरूर होता रहा लेकिन, उसमें दी गई सूचना कि तारीखों में परिवर्तन अपरिहार्य कारणों से हो सकता है, पर अमल करते हुए परीक्षा तारीखें बार-बार बदल रही थीं। आयोग अध्यक्ष ने पहले 2017 की परीक्षा पूरी कराकर परिणाम दिया और फिर पीसीएस 2018 व 2019 की भर्ती कराने का खाका खींचा। इनमें 2019 की भर्ती पदों के हिसाब से सबसे बड़ी रही। दोनों की परीक्षाएं और परिणाम तय समय पर घोषित किया। इसी बीच यूपीएससी की तर्ज पर यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा का पैटर्न भी बदला गया। पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर, 2020 को हुई थी उसका परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया। मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक हुई और उसका रिजल्ट आ चुका है। सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक अप्रैल से होना है। 845 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक सप्ताह में पूरा कराकर अगले एक हफ्ते में अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी है। इसकी कटऑफ डेट 15 अप्रैल रखी गई है। वजह, आयोग अध्यक्ष का 17 अप्रैल को अंतिम कार्यदिवस होगा। वे 18 अप्रैल को अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
पीसीएस भर्तियां पूरी
वर्ष पद
2017 676
2018 988
2019 453
2020 487
कुल 2604
पीसीएस 2001 में एक साल में रिजल्ट
आयोग के इतिहास में वर्ष 2001 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा मई में हुई और अगले वर्ष मई के पहले सप्ताह में उसका अंतिम रिजल्ट आया था। बाकी पीसीएस की भर्तियां इससे अधिक समय में ही पूरा हो सकी थी।
Post a Comment