50 हजार वेतन वाले शिक्षक 50 मिनट भी मन से नहीं पढ़ाते, बोले BJP विधायक
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों से हजार गुना बेहतर व्यवस्था प्राइवेट विद्यालयों की है।
यह कहने में मुझे संकोच नहीं है कि सरकारी विद्यालय में तैनात अध्यापक 50 हजार वेतन तो उठाते हैं लेकिन 50 मिनट भी बच्चों को मन से नहीं पढ़ाते। यही कारण है कि सरकार की कई योजनाओं के बावजूद बच्चों के प्रवेश के मामले में अभिभावकों का झुकाव प्राइवेट विद्यालयों की ओर है। वह रविवार को खपडिय़ा बाबा आश्रम प्रांगण में शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा और बैरिया के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। समारोह में दर्जनों शिक्षकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओंकार तिवारी, अशोक सिंह, शंकर दयाल सिंह, दिनेश सिंह, श्यामनारायण सिंह, राघवेंद्र मिश्र, आनंद श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता नागेंद्र सिंह व संचालन रविकांत तिवारी ने किया।
Post a Comment