बर्खास्त 57 परिषद शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज, जनपद फिरोजाबाद का मामला
बर्खास्त 57 परिषद शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज, जनपद फिरोजाबाद का मामला
फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी करने वाले 57 शिक्षकों पर बर्खास्तगी के बाद अब मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी शिक्षकों पर 8 मार्च को कार्रवाई की गई थी। डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004-05 सत्र की फर्जी बीएड की डिग्री के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल कर ली।
इन शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी करीब तीन साल से जांच कर रही थी। जनपद में बीएड सत्र 2004 05 की फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले 107 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। इनमें 57 शिक्षक 8 मार्च 2021 को बर्खास्त किए गए थे पहले एबीएसए एफआईआर कराने से बचते नजर आए। बाद में शासन ने सख्ती दिखाई तो एबीएसए एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे। जिस थानाक्षेत्र में स्कूल था, उसी थाने में खंड शिक्षाधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराई है । संवाद
Post a Comment