खुशखबरी: नर्सिग व पैरामेडिकल संवर्ग के 688 पदों पर होगी भर्ती
खुशखबरी: नर्सिग व पैरामेडिकल संवर्ग के 688 पदों पर होगी भर्ती
लखनऊ : प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नर्सिग, मलेरिया व पैरामेडिकल संवर्ग के 688 खाली पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पदोन्नति के बाद खाली हुए इन पदों को भरने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। नर्सिग व मलेरिया संवर्ग के खाली पदों पर उप्र लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और पैरामेडिकल संवर्ग के खाली पदों पर उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.डीएस नेगी ने बताया कि नर्सिग संवर्ग में स्टाफ नर्स के 429 पद, मलेरिया संवर्ग में मलेरिया निरीक्षक के 40, पैरामेडिकल संवर्ग में लैब टेक्नीशियन के 74 और फार्मासिस्ट के करीब 145 पद खाली हैं। ऐसे में 688 पद खाली हुए हैं। इन पदों पर कार्यरत कर्मियों को प्रोन्नति मिल गई है। इससे खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब शासन भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेजेगा। डॉ.नेगी ने बताया कि भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
स्टाफ नर्स के 429 पद, पैरामेडिकल संवर्ग में लैब टेक्नीशियन के 74, मलेरिया संवर्ग में मलेरिया निरीक्षक के 40 और फार्मासिस्ट के करीब 145 पद हैं खाली
Post a Comment