नए आवेदन से नहीं 69000 की प्रतीक्षा सूची से होगी 5100 सहायक अध्यापकों की भर्ती
नए आवेदन से नहीं 69000 की प्रतीक्षा सूची से होगी 5100 सहायक अध्यापकों की भर्ती
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में विभिन्न कारणों से खाली लगभग 5,100 पदों पर भर्ती की मेरिट की प्रतीक्षा सूची से की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
उन्होंने बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में मीडिया को बताया कि भर्ती में अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1,133 पद खाली हैं। इन पदों को अब अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। इनके अतिरिक्त विभिन्न कारणों से लगभग 4,000 से अधिक पद खाली रह गए हैं। इन पदों को मेरिट की प्रतीक्षा सूची से भरने के लिए न्याय विभाग से परामर्श मांगा जा रहा है । वहां से सहमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Post a Comment